प्रणाम दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से आपको my zone credit card benefits in hindi में बताऊंगा, लेकिन सबसे पहले चलो जान लेते है की माई जोन क्रेडिट कार्ड क्या है? सवाल अच्छा है, माई जोन क्रेडिट कार्ड एक ऐसा क्रेडिट कार्ड जिसकी मदद से आपका एंटरटेनमेंट और शॉपिंग और भी ऐसे अन्य चीज़े जो आप हर महीने करते हो आपको बहुत ही सस्ते में मिलेगा, जैसे की आपको इस माय जोन क्रेडिट कार्ड से भर पुर डिस्काउंट मिलेगा हर चीज़ो पे.
My Zone Credit Card Benefits in Hindi
एक्सिस बैंक द्वारा निर्माण किया गया है इस माई जोन क्रेडिट कार्ड को और आपकी जानकारी के लिए बता दू तो यह अभी मार्किट में बहुत चर्चा में है लोगो के बिच और बहुत से लोग इस क्रेडिट कार्ड को ले भी रहे है. एक्सिस बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड को बाकियो से बेहतर बना में कोई भी कसर नहीं छोड़ी, जो वाकये में बहुत अच्छा है
Axis Bank My Zone Credit Card से मूवी टिकट फ्री (buy one get one free)
जैसे की आप सभी को मालूम है माई जोन क्रेडिट कार्ड वाकये में बहुत काम की चीज़ है और मानोगे नहीं ये क्रेडिट कार्ड से एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट फ्री मिलेगा. चलो अब इससे थोड़ा गहरायी से जान लेते है माई जोन क्रेडिट कार्ड के ये सबसे बेहतर लाभ है और मैं चाहता हु आप इस लाभ का इस्तेमाल कीजिये.
Miflow ltferp access management system – Merc Portal
एक टिकट खरीदने पे दूसरा टिकट फ्री तो मिलेगा लेकिन, माई जोन क्रेडिट कार्ड का एक शर्त है की आपको टिकट ऑनलाइन बुक करना होगा वो भी paytm के मूवी टिकट बुकिंग सिस्टम से मतलब paytm app से तब आपको एक टिकट पे दूसरा टिकट फ्री मिलेगा.
दूसरी शर्त यह है की आपको सिर्फ 200 कही डिस्काउंट मिलेगा, मतलब टिकट का प्राइस 300 है और दूसरे टिकट पे आपको 200 रूपए ही माफ़ होगा और फिर आपको 400 रूपए देना होगा. और एक टिकट पे दूसरा टिकट फ्री हर महीने सिर्फ एक बार ही मिलेगा. जो की बुरा नहीं है अगर मूवीज वगेरा देखना पसंद करते हो तो आपके लिए बहुत ही बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है.
Axis Bank My Zone Credit Card अब देगा Sony Liv का सब्सक्रिप्शन वो भी फ्री में
माई जोन क्रेडिट कार्ड के दूसरे लाभ पे आते है जिसमे की sony liv सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा, और दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दू की sony liv का एक साल का सब्सक्रिप्शन 1000 रूपए का मिलता है, और यह आपको हर साल मिलेगा, इसका मतलब है माई जोन क्रेडिट कार्ड की मदद से sony liv पर मूवीज और web series फ्री में देख पाओगे वो भी हर साल फ्री में.
लेकिन यह सब्सक्रिप्शन फ्री में पाने के लिए एक शर्त है, शर्त यह है की जब आप कोई भी चीज़ खरीदोगे ये एक्सिस बैंक का माय जोन क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर के तब आपको sony liv सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा जो की अगर आप ऐसे खरीदने जाओगे तो 1000 रूपए का मिलेगा लेकिंग माय जोन क्रेडिट कार्ड की मदद से फ्री में मिलेगा.
Why L&T Finance Home Loan Should Be Your Top Choice
Axis Bank My Zone Credit Card की मदद से Swiggy पर 40% का डिस्काउंट
माई जोन क्रेडिट कार्ड अब आपको देगा खाने पिने के चीज़ो पे डिस्काउंट वो भी 40% का, जो की बहुत ही बेहतर स्कीम है. यह क्रेडिट कार्ड की मदद से आपको swiggy पर मिलेगा 40% डिस्काउंट इसका मतलब है आप जो भी खाने पिने की चीज़ मंगवाओगे swiggy के जरिये उसपे आपको 40% छूट मिलेगा.
लेकिन इसके लिए भी एक शर्त है, शर्त यह है की आप जो भी चीज़ आर्डर करोगे स्विग्गी पर वो कम से कम 200 रूपए का होना चाहिए तब जाके यह 40% वाला छूट मिलेगा. और 40% छूट में आपको अधिक से अधिक 120 रूपए छूट मिलेगा. और इस लाभ का फ़ायदा महीने में चार बार उठा पाओगे आप इसका मतलब है की आप हर महीने चार 40% डिस्काउंट का लाभ उठा पाओगे.
Axis Bank My Zone Credit Card – Airport Lounge
आप इस ऑफर के जरिये हजारो रूपए बचाने वाले हो, अब माई जोन क्रेडिट कार्ड के जरिये एयरपोर्ट लाउन्ज आपके लिए फ्री रहेगा जो की हर एयरपोर्ट का लाउन्ज का प्राइस लगभग 1000 से 1500 रूपए तक होता है और अब आप इतना पैसा बचा पाओगे माय जोन क्रेडिट कार्ड के जरिये लेकिन 2 रूपए लगेंगे वहा कार्ड Swip करने के.
CITY | LOUNGE | TERMINAL |
---|---|---|
Bangalore | BLR Domestic Lounge | DomesticT1 |
Bangalore | 000 Domestic Lounge | DomesticT2 |
Chennai | Travel Club Lounge A | DomesticT1 |
Chennai | Travel Club Lounge B | DomesticT1 |
Mumbai | Travel Club Lounge | DomesticT1c |
Mumbai | Adani Lounge | DomesticT2 |
Kolkata | Travel Club Lounge | DomesticT1 |
Hyderabad | Encalm Lounge | DomesticT1 |
New Delhi | Encalm Lounge | DomesticT1 |
New Delhi | New Delhi Domestic T2 Lounge | DomesticT2 |
New Delhi | Encalm Lounge | DomesticT3 |
अब इसका मतलब यह नहीं की आप किसी भी एयरपोर्ट के लाउन्ज में रह सकते हो, निचे हमने जितने एयरपोर्ट बताये है आप उन उन एयरपोर्ट लाउन्ज का इस्तेमाल कर सकते हो. इन शहरों के एयरपोर्ट लाउन्ज आप फ्री में इस्तेमाल कर पाओगे बैंगलोर, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नई दिल्ली.
Axis Bank My Zone Credit Card – Edge Reward Points
माई जोन क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पे आपको मिलेगा Edge reward points. और इस edge points की मदद से आप और भी नए चीज़े खरीद सकते हो, जब 200 रूपए खर्च करोगे तब आपको 4 edge points मिलेंगे मतलब जब आप 200 खर्च करोगे तब आपको 4 एज पॉइंट्स मिलेंगे जिससे आप और भी चीज़े खरीद पाओगे. लेकिन मूवीज टिकट, फ्यूल, EMI ट्रांसक्शन्स पर edge points नहीं मिलेगा.
Canada Pension Plan – CPP Payment Dates For 2024
Axis Bank My Zone Credit Card – AJIO Upto Rs1000 Off
माई जोन क्रेडिट कार्ड के जरिये आपको AJIO पे 1000 रूपए तक का डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन इसकी भी एक शर्त है की जब आप AJIO पे 2000 रूपए की खरीदारी करोगे तब जाके आपको 100 से 1000 रूपए के बिच कितने भी रूपए का डिस्काउंट मिलेगा अब इसकी गारंटी नहीं है की आपको 1000 रूपए का ही छूट मिल जाये हो सकता है 100, 200, 500 और अधिक से अधिक 1000 तक का छूट मिलेगा.
Axis Bank My Zone Credit Card – Feul Surcharge Benefits
माई जोन क्रेडिट कार्ड के जरिये आपको 1% का पेट्रोल भरने पे सरचार्ज मिलेगा, अब इसका मतलब हुआ की अगर कही भी कोई भी क्रेडिट कार्ड से तेल भरते है तो क्रेडिट कार्ड वाली कंपनी 1% चार्ज करती है जितने का आप तेल भराओगे, तो माई जोन क्रेडिट कार्ड आपसे वो 1% चार्ज नहीं करेगा, जिससे इस ऑफर में कहा है की 1% का सरचार्ज.
अगर आ 100 रूपए का पेट्रोल भराओगे तो आपको 100 रूपए ही देने पड़ेंगे माई जोन क्रेडिट कार्ड की मदद से लेकिन वे अगर आप दूसरे किसी क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल भरोगे तो आपको 100 की जगह 101 रूपए देने पड़ेंगे. और अधिक से अधिक हर महीने आप 400 रूपए तक का फ़ायदा होगा अगर आप माय जोन क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल भरोगे तो, कुछ इस तरह आपको फ़ायदा होगा.
Axis Bank My Zone Credit Card – 15% on Restaurants
माई जोन क्रेडिट कार्ड के मदद से आपको 15% का छूट मिलेगा रेस्टोरेंट्स में, इसके लिए भी शर्त है, शर्त यह है की रस्टॉरंट्स में आपको कम से कम 1500 रूपए तक का खाना आर्डर करना होगा तब जाके आप इसका लाभ उठा सकते हो. यह ऑफर आप हर महीने 2 इस्तेमाल कर सकते है, इसका मतलब है की आप इसका लाभ हर महीने 2 बार उठा सकते हो. आउट जो 15% आपको छूट मिलेगा वो अधिक से अधिक 1000 रूपए तक का होगा.
Axis Bank My Zone Credit Card Eligibility
माई जोन क्रेडिट का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले उसके लिए eligible होना होगा.
आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिक से अधिक 70 साल होनी चाहिए.
- आपकी मंथली सैलरी कम से कम 25,000/- रूपए होनी चाहिए.
- ऐड-ऑन कार्डधारक की आयु 15 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का निवासी या अनिवासी भारतीय होना चाहिए.
- सैलरी वालो के लिए – KYC डाक्यूमेंट्स लगेंगे अब आप फॉर्म 16 भी दिखा सकते हो या फिर आप पिछले 6 महीने का सैलरी slip भी दिखा सकते हो.
- सेल्फ एम्प्लॉयड वालो के लिए – KYC डाक्यूमेंट्स और पिछले 2 साल का ITR.
Axis Bank My Zone Credit Card Fee and Charges
तो अगर आप इस माई जोन क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना चाहते हो तो इसकी एक फीस है जो आपको हर साल भरनी पड़ेगी. शुरुआती में आपको 500 रूपए रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ेगी और साथ ही आपको पहले साल फ्री रहेगा फिर आपको दूसरे साल से 500 रूपए fees के रूप में देना होगा.
- जोइनिंग फीस – 500 रूपए
- सालाना फीस – पहले साल मुफ्त रहेगा फिर आपको अगले साल से 500 रूपए देना होगा. और कुछ इस तरह आपको हर साल 500 रूपए देते रहना है.
- इंटरेस्ट फीस – 3.6% हर महीने का और अगर साल का देखा जाये तो कुछ 52.86% होता है. अगर आपका एक भी बिलिंग छूट जाता है तो आपको 3.6% का ब्याज लगेगा हर महीने.
- नकद निकासी शुल्क – 2.5% या फिर 500 रूपए जो मेरे हिसाब से बहुत ज्यादा है. और अगर आप पैसे निकलते हो इस क्रेडिट कार्ड की मदद से तो आपको लगभग 2.5% कटेगा आपका जो भी अमाउंट होगा उसका या फिर लमसम 500 रूपए कटेगा नकद निकासी पे.
Conclusion
Axis Bank My Zone Credit Card Benefits in hindi – माई जोन क्रेडिट कार्ड के बारे में आज हमने इस लेख द्वारा बताया अब निर्णय आपको लेना है की आपको यह एक्सिस बैंक का माय जोन क्रेडिट कार्ड लेना है या नहीं. इस क्रेडिट कार्ड के लाभ बेशक बेहतर है और आपको भी अच्छा ही लगा होगा. अगर आप पिक्चर देखने के शौक़ीन हो तो मेरे ख्याल से यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बेहतरीन निर्णय होगा.
FAQs – My Zone Credit Card Benefits in Hindi
-
एक्सिस बैंक माय जोन क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?
माई जोन क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको Axis Mobile App, Amazon App इन् जगह र अप्लाई करना होगा, और ऑफिसियल वेबसाइट से भी कर सकते हो.
-
एक्सिस माय जोन क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी चाहिए?
अगर आप नौकरी करते हो तो आपकी सैलरी कम से कम 25,000 रूपए प्रति महीने होनी चाहिए.
-
मैं एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से कैसे संपर्क कर सकता हूं?
माई जोन क्रेडिट कार्ड से जुड़े किसी सवाल के लिए आप 1860 500 5555 या 1860 419 5555 पर कॉल करें या Axisbank.com/support पर ईमेल भेजे.
-
एक्सिस बैंक माई जोन क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग शुल्क क्या है?
देखिये माई जोन क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग शुल्क 500 रूपए है, और पहले साल आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा दूसरे साल से आपको देना होगा सालाना 500 रूपए चार्ज.